Vivo X Fold 3 Pro, Vivo का पहला फोल्डेबल AI फोन लॉन्च होने वाला है! DSLR जैसा कैमरा और 5700mAh की बैटरी के साथ!

Vivo X Fold 3 Pro अभी तक इंडिया में जितने भी फोल्डेबल फोन लॉन्च हुए हैं। उनमें सबसे स्लिमिएस्ट फोन होने वाला है, जिसकी मात्र 11.2mm की थिकनेस है फोन को फोल्ड करने पर। फोल्डेबल फोन लवर्स के लिए ये फोन सबसे बेस्ट होने वाला है इतना तो कह सकते हैं। क्योंकी, इसमें DSLR जैसा केमेरा, टॉप रेटेड प्रॉसेसर, बडी बैटरी जैसे जरूरी फीचर्स भर भर के दिए गए हैं। टाइटल देख के तो आप सभी समझ ही गए होंगे की इसमें AI के फिचर्स आने वाले हैं, जो कि आज कल सभी फोन्स में नॉर्मल कर दिए गए हैं।

Vivo X Fold 3 Pro Specifications

Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशंस की तरफ देखे तो सभी टॉप नोच फिचर्स भर दिए गए हैं। एक फ्लैगशिप सेगमेंट के फोन जो चीज होने चाहिए उससे तोह बढ़कर ही सबकुछ दिया गया है इस फोन में। कुछ जरूरी फिचर्स की ओर देखे तो Vivo X Fold 3 Pro में 5700 mAh बड़ी बैटरी के साथ आगे और पीछे मिलाके इसमें टोटल पांच कैमरास जिसमें से 50MP + 50MP + 64MP के तीन बड़े – बड़े कैमरे पीछे की ओर आते हैं।

Vivo X Fold 3 Pro Display

इसमें किसी भी फोल्डेबल फोन के मुकाबले इंडिया में सबसे बड़ी फोल्डेबल स्क्रीन दी गई है। Vivo X Fold 3 Pro के अनफोल्ड होने पर फुल स्क्रीन साइज 8.03 inches और फोन को फोल्ड करने पर 6.53 inches जितनी बड़ी डिसप्ले है और तो और किसी भी फोल्डेबल फोन के मुकाबले इसमें सबसे ज्यादा 4500 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसमें LTPO एमोलेड पंच होल डिसप्ले दिया गया है जो 120 Hz फास्ट रिफ्रेश रेट ओर 240 Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। बाकी,इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है

Vivo X Fold 3 Pro hing
credit – Vivo

नोट:- इस फोल्डेबल फोन के टिकाऊपन के बारे में भी कंपनी यह क्लेम करती है कि अगर इसको अधिक से अधिक डेली 100 बार भी फोल्ड – अनफोल्ड करें तो उस हिसाब से इस फोन के फोल्डिंग सिस्टम को 12 सालों तक कुछ नहीं होगा। 12 सालों में डेली 100 के मुताबिक इसे 438300 गुना बार बंद और खोल सकेंगे तब भी कुछ नहीं होगा। लेकिन, होसक्ता है यूजर एक्सपीरियंस कुछ अलग हो वो तो लांच होने के बाद ही पता चलेगी।

Vivo X Fold 3 Pro Battery

Vivo X Fold 3 Pro में फोल्डेबल सेगमेंट में सबसे बड़ी 5700 mAh कैपेसिटी की बैटरी आती है जो कि 100W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जो इसे मात्र 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगी। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 50W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर आता है जो इसे चार्जिग के मामले में और भी खास बनाता है। इतनी बड़ी बैटरी होने के वावजूद भी इसका वजन मात्र 236g है।

Vivo X Fold 3 Pro Camera

Vivo X Fold 3 Pro camera

Vivo के नंबर सिरीज के फोन्स खास तौर पर अपने कैमरे फीचर के फेमस हैं। ठीक उसी प्रकार इसमें भी पीछे के तरफ तीन बड़े – बड़े कैमरे सेंसर्स जिसमें पहला 50MP का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरे, दुसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरे और तीसरा 64MP का टेलीफोटो जैसे बिग कैमरे सेंसर्स दिए गए हैं। जिसके सभी सेंसर्स से 8K, 30fps तक के अल्ट्रा एचडी OIS विडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। आगे के ओर सेल्फी में 32 +32 MP के दो कैमरा आते हैं जिससे बेहद कमाल के फोटोज बाहर निकल के आते हैं। इसके सभी सेंसर में फेमस Zeiss केमेरा बनाने वाली कंपनी के साथ कॉलेब किया गया है।

Vivo X Fold 3 Pro RAM & Processor

Vivo X Fold 3 Pro के बेस वैरिएंट में LPDDR5X, 16GB RAM टाइप और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आने वाला सबसे बड़ा और बेस्ट ऑफ द बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाला Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 का 4nm टेक्नोलॉजी बेस्ड चिपसेट दिया गया है। जिसका AnTuTu Score 2 million के भी पार आता है। इसमें एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ Origin OS का कस्टम UI दिया जाएगा।

Vivo X Fold 3 Pro AI Features

Vivo X Fold 3 Pro display
credit – Vivo

Vivo X Fold 3 Pro के लीक्ड पिक्चर में ही लिखा है की यह AI (artificial intelligence) बेस्ड फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है। इसमें Google Gemini के AI के सॉफ्टवेयर के साथ कॉलेब किया गया है। जिसमें यूजर को AI से नोट्स बनाना ( AI note assist), AI से वॉइस रिकॉर्डिंग को सब्दो में बदलना (AI transcript assist), AI से स्क्रीन ट्रांसलेट कर पाना किसी भी और भाषा में (AI screen translation) जैसे और भी फिचर्स आते हैं। लेकिन, AI screen translation को छोड़के दोनों AI फीचर में सब्दों, रिकार्डिंग की लंबाई और उन्हें कितने बार उसे यूज कर सकेंगे। उसमें लिमिटेशन लगा है जो की निर्भर करेगी सिस्टम के एप्स, डिवाइस सेटिंग्स, कंट्री, रीजन और भाषा पर।

Vivo X Fold 3 Pro: Specifications summary report

CategorySpecifications
General
Operating SystemAndroid v14
Thickness11.2 mm
Weight236 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Main Display TypeLTPO AMOLED
Screen Size8.03 inches
Resolution2200 x 2480 pixels
FoldableYes
Dual DisplayYes
HDRHDR10+, Dolby Vision
Peak Brightness4500 nits
Refresh Rate120 Hz
Touch Sampling Rate240 Hz
Front Camera PlacementPunch Hole
Camera
Main Camera64 MP + 50 MP + 50 MP (Triple) with OIS
Video Recording8K @ 30 fps UHD
Front Camera32 MP + 32 MP (Dual)
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen3
CPU3.3 GHz, Octa Core
RAM16 GB
Internal Memory512 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
Wi-FiWiFi 7
NFCYes
USBUSB-C v3.2
IR BlasterYes
Battery
Capacity5700 mAh
Fast Charging100W
Wireless Charging50W
Reverse ChargingYes
Reverse Wireless ChargingYes
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo

Vivo X Fold 3 Pro Launch Date In India

शायद गलती से ही सही पर इसका लॉन्च डेट लीक हो चुका है। Vivo X Fold 3 Pro का अनुमनित लांच डेट 6 जून 2024 को हो सकता है। लेकिन ये भी कन्फर्म है की नहीं है किसी को नहीं पता है क्योंकि कंपनी के ओर से कोई ऑफिसियल डेट रिलीज नहीं की गई है।

Read more: Iphone 16

Vivo X Fold 3 Pro Prize In India

जितने हैवी फिचर्स, प्रॉसेसर, कैमरा के साथ ये फोन लॉन्च होने जा रही है। जाहिर सी बात है इसका प्राइज भी वैसा ही देखने को मिलेगा। Vivo X Fold 3 Pro के specifications के मुताबिक यह ₹1,15,990 के प्राइस रेंज तक में लॉन्च हो सकती है।

Leave a Comment