Realme GT 6T Full Specs, Launch Date & Price In India.

Realme GT 6T, इंडिया में पूरे 2 सालों के लंबे समय के बाद Realme के तरफ से GT series में सायद से 3T के बाद इस फोन को लॉन्च करने वाला है। Realme कहीं न कहीं अपने मिडरेंज मार्केट को खोते जा रहा है, जिसको कैप्चर करने के लिए सायाद से Realme GT 6T को इंडिया में लॉन्च किया जा रहा है। बात करें इसमें आने वाले स्पेसिफिकेशंस की तो इस फोन में अभी तक का सबसे ब्राइटेस्ट डिसप्ले आता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 6000 nits तक जाती है, जिससे आप कितने भी धूप में क्यों न हो इसका डिसप्ले आराम से दिखेगा।

इस फोन में ऐसा प्रोसेसर दिया गया है जिसका AnTuTu score 1.5M से भी पार जाता है, जो कि इंडिया में किसी भी स्मार्टफोन में पहली बार इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में दिए गए चिपसेट के बारे में पूरा जानने के नीचे विस्तार पूर्वक पढ़े।

Realme GT 6T Full Specifications

Realme GT 6T जो कि आमतौर पे अपने बेहतर परफॉर्मेंस, कैमरा के लिए जाने जाते हैं। मिड रेंज का फोन होने के बावजूद भी इसमें 6000 nits की पीक ब्राइटनेस आती है जो कि महंगे फोन्स में भी जल्दी नहीं दिखने को मिलते हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं GT सीरीज कैमेरा के लिए ज्यादा परचलित है, ठीक वैसी ही Realme के इस फोन में भी पीछे के तरफ 50 + 8 MP का डबल केमेरा सेटअप आता है जो कि डिसेंट फोटोज खिंचता है।

Realme GT 6T Display

credit- realme

Realme GT 6T में इसका डिसप्ले एक बहुत ही हाईलाइटिंग फीचर है। इसमें 6.78inches का oled पंच होल डिसप्ले स्क्रीन दिया गया है जो कि 6000nits ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिसप्ले कि चीन बहुत ही पतले हैं और यह फोन 3D curved screen, 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट वाला डिसप्ले के साथ आता है।

Realme GT 6T Battery

credit- realme

इसके बैटरी के तरफ़ देखें तो इसमें अभी तक कि सबसे बड़ी बैटरी दी गई है। जिसकी कैपेसिटी 5500 mAh है, जो कि इसे बैटरी के मामले में सभी फोन से बेहतर बनाता है। सिर्फ बैटरी ही नहीं इसको चार्ज करने के लिए सुपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है जो कि 120W का है। जो इस फोन को मात्र 10 मिनट तक 50% तक चार्ज कर देती है। यह फोन इस बैटरी के साथ बहुत ही हैवी इस्तेमाल पर भी पूरे दिन तक तो आराम से चल जायेगी।

Realme GT 6T Camera

credit-happysamachar

Realme GT 6T में पीछे की ओर डबल कैमरा का सेटअप मिलता है – मेन केमेरा 50 MP, Sony का सेंसर दिया गया है जो कि 4 K, 60 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जो अच्छी फोटोज खिंचता है। आगे के तरफ सिंगल पंच होल डिसप्ले में 32 MP का सेल्फी कैमेरा दिया गया है जिससे अच्छी फोटोज निकलते हैं।

Realme GT 6T RAM & Performance

बात करें इसके प्रोसेसर के बारे में तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 का चिपसेट आता है, जिसका AnTuTu score 1.5M के करीब है। इसमें आप सभी गेम्स उसके हाईएस्ट सेटिंग्स पर खेल सकेंगे बिना किसी लैग के इस प्रोसेसर के साथ। इसका बेस वैरिएंट 8 GB RAM, 256 GB स्टोरेज टाइप के साथ आता है जो कि इसके परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है।

मल्टीमीडिया कि बात करें तो इसमें गज़ब कि डिसप्ले के साथ बेहतरीन स्पीकर्स आते हैं जो की इसके वीडियो दिखने को और भी सांदर बनाता है। सभी सेंसर्स जैसे – wifi 6, ब्ल्यूटूथ 5.4, NFC आते हैं।

Realme GT 6T Launch Date In India

Realme GT 6T इस बार जितने अच्छे specifications के साथ इंडिया में आ रही है उसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार है। Realme के ओर से ऑफीशियली इसके लॉन्च डेट को बता दिया गया है जो कि 22 मई, 2024 को 12 PM पर लॉन्च की जाएगी।

Realme GT 6T Price In India

यह स्मार्टफोन इतने अच्छे प्रॉसेसर, बैटरी के साथ लॉन्च तो होने वाली है। लेकिन, इस फोन को फोन को खरीदने वाले इसके लॉन्च डेट का पता लगने के बाद इसके प्राइस के बारे में जानने के लिए और भी बेताब हो रहे हैं। चुंकि, Realme के तरफ से कोई भी प्राइज नहीं लीक की गई है। तो इसके प्रोसेसर, स्टोरेज, केमेरा, बैटरी सभी को देखते हुए कह सकते हैं कि ये फोन 30,000 के आस पास तक लॉन्च कि जा सकती हैं।

Read more – Poco F6 5G

बाकी जैसे ही ये फोन लॉन्च होती है आप सभी इसे Realme, Amazon और इसके ऑफलाइन स्टोर पर जाके खरीद सकते हैं।

Leave a Comment