Iphone 16 Series अब एक ऐसा स्मार्टफोन बन चुका है इंडिया में जिसके लॉन्च होने का इंतजार लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स बहुत पहले से करते रहते हैं की इस बार क्या नया देखने को मिलेगा ? क्या – क्या फीचर्स होंगे और सबसे बढ़कर इसका जो क्रेज बना है इंडिया में उसका तो कोई जवाब ही नहीं है। प्रीमियम स्मार्टफान सैगमेंट में अभी सबसे टॉप पर चल रही हैं Iphone Series।
Iphone 16 Series में सबसे बड़ा चेंज तो उसमें आने वाले कमाल के AI फीचर्स जिसके बारे में एप्पल के इवेंट में भी बताया गया था, जिसको कंपनी ने Apple Intelligence नाम दिया है। Iphone 16 Series में मेनली चार फोन लॉन्च किए जाने हैं – Iphone 16, Iphone 16 Plus, Iphone 16 Pro & Iphone 16 Pro Max. मेनली इस आर्टिकल में हम Iphone 16 Series में Iphone 16 Plus के बारे में बात करने वाले हैं।
Table of Contents
Design & Display Quality
Iphone 16 Plus के डिसप्ले की ओर देखें तो सेम वही पीछले सिरीज के जैसे ही 6.7 इंचेस का ओल्ड डिसप्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा। सबसे बेकार बात तोह यह होगई की इस बार इनके रिफ्रेश रेट में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। पहले जैसे ही 60Hz वाला डिसप्ले आ रहा है, कहा जा रहा है की Iphone 17 series में हायर रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। इस बार Iphone 16 Series में ब्राइटनेस 20% से ज्यादा देखने को मिलेगी और ऐसे टेक्नोलॉजी का इस्तमाल हो रहा है जिसके कारण बैटरी और भी ज्यादा लंबे समय तक चल पाएगी।
Iphone 16 Series के डिजाईन के अपडेट्स को देखें तो पहले लोग बोल रहे थे कि अब आने वाले Iphones में बटन कम होने वाले हैं। लेकिन ठीक उसके उल्टा Iphone 16 Series के सभी स्मार्टफोन्स में 2 और बटन्स एड कर दिए गए हैं – Action Button & Capture Button.
Camera System
मेनली Iphone 16 Series के दो फोन्स Iphone 16 & Iphone 16 Plus के कैमरा डिजाइन में बदलाव किया गया है। अब इनमें कैमरा डायगनल शेप में ना होके वर्टिकल शेप में कर दिए गए हैं पुराने आईफोन के तरह। जिसके फायदे भी हैं, अब विडियो रिकार्डिंग और भी बेहतर हो जायेगी। Iphone 16 Plus में बैक पैनल में 48MP और 12MP के कैमरा दिए गए हैं पहले के तरह ही। आगे के ओर डायनेमिक आइलैंड में 12MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। जिसमें सभी कैमरा 4k 60fps की विडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
Iphone 16 Series Battery
बैटरी के लेके एप्पल ने इस बार इनके टेक्नोलॉजी में चेंजेज करने के वादे किए हैं आने वाले 16 सिरीज में, जिससे बैटरी लाइफ बढ़ सकें। लेकिन स्पेसिफिक तौर पर Iphone 16 Plus के बैटरी को 8.6% के बढ़ाने के जगह घटा दिया गया है। ऐसा क्यों किया गया है इसके बारे में कोई जानकारी अभी देखने को नहीं मिली है। इसमें 4,006 mAh की बैटरी दी गई है जो की 25W के वायर्ड और वायरलेस चार्जिग को सपोर्ट करेगा।
iPhone 15: 3,349 mAh battery
iPhone 15 Plus: 4,383 mAh battery
iPhone 16: 3,561 mAh battery (6% increase)
iPhone 16 Plus: 4,006 mAh battery (8.6% decrease)
Processor & Software
Iphone 16 Series के सभी फोन्स में इस बार उसके प्रॉसेसर को अपग्रेड किया गया है। ऐसा, इसलिए किया गया क्योंकि बढ़ते AI के कंपटीशन मार्केट में एप्पल को पीछे नहीं होना था। इसलिए उन्होंने अपना खुदका Apple Intelligence ही लॉन्च कर दिया। इस फीचर को अच्छे से चलाने के लिए 16 सिरीज के चारों फोन्स में A18 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जायेगा।
Also Read :- Iphone 16
फिल्हाल, एप्पल इंटेलिजेंस सिर्फ आईफोन 15 के प्रो मॉडल्स को ही सपोर्ट कर रहे हैं। Iphone 16 Plus के रैम को 6GB से बढ़ाकर इस बार 8GB कर दिया गया है।
Action Button & Capture Button
- Action Button: इस बार सभी नए आईफोंस में म्यूट बटन को हटा के एक्शन बटन को एड किया गया है। जो कि कैमरा, साइलेंट मोड, शॉर्टकट्स, फ्लैशलाइट, ट्रांसलेशन एप और कई फीचर्स के लिए डायरेक्ट बटन दिए गए हैं।
- Capture Button: एक्शन बटन के साथ ही एक और बटन (कैप्चर बटन) जिसको राइट साईड में एड किया गया है। इस बटन को देने का मेन रीजन है की कैमरा को और भी बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सके। इसका यूज हम फ़ोटो खींचना, जूम करना, फोकस करना, जैसे फीचर्स को बटन से ही एक्सेस कर पाएंगे बहुत ही आसनी के साथ।
- 4G, 5G, Volte
- Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
- USB-C
Iphone 16 Series Launch Date In India
जैसा कि हम सभी हर साल देखते ही आ रहे हैं की आईफोन साल में सिर्फ एक बार ही लॉन्च करते हैं अपने आने वाले सिरीज को। ठीक उसी प्रकार इस साल Iphone 16 Series के लॉन्च डेट को जानने के लिए हम सभी काफ़ी बेताब हैं। हमेशा के तरह ही इस साल भी अगले महीने सितंबर 2024 में लॉन्च होने जा रही हैं। हालांकि, कोई एक डेट अभी देखने को नहीं मिल रही है। फिर भी कहा जा रहा है की यह सिरीज सितंबर 10, 2024 को इंडिया में लॉन्च होगी।
Iphone 16 Series Price In India
Iphone 16 Series में भी हर साल के तरह ही इस साल भी उनके प्राइसेज में 10% की बढ़ोतित्री देखने को मिल सकती है। इतने फीचर्स एड करने के बाद तोह इनके प्राइसेज बढ़ने में कोई सक नहीं है। सभी 16 सिरीज के फोन्स के बेस वैरिएंट के एक्सपेक्टेड प्राइस नीचे दिए गए हैं जिसके आस पास ये सभी फोन्स लांच हो सकते हैं –
Name | Price (base variants) |
Iphone 16 | ₹82,900 |
Iphone 16 Plus | ₹89,900 |
Iphone 16 Pro | ₹1,37,900 |
Iphone 16 Pro Max | ₹1,59,900 |
- Realme 13 Series 5G: कम दाम में लॉन्च होने जा रहे हैं दो दमदार फोन।
- Iphone 16 Series के लॉन्च होने की डेट फाइनली बाहर आ चुकी है, जानें कब होगी लॉन्च ?
- Best Mobile Phones under 20000
- Google Pixel 9 Pro बेहतर UI और फ़ोटोग्राफ़ी वाला नया स्मार्टफोन
- Oppo F27 Pro Plus 5G: IP69 के साथ इंडिया में सबसे पहला सुपर वॉटरप्रूफ फ़ोन लॉन्च होने जा रहा है।
1 thought on “Iphone 16 Series के लॉन्च होने की डेट फाइनली बाहर आ चुकी है, जानें कब होगी लॉन्च ?”