Infinix GT 20 Pro Launch Date, Specifications & Price In India.

Infinix GT 20 Pro, जिसको पूरी तरह गेमर्स को ध्यान में रखते हुए एक गेमिंग फोन बनाया गया है। इस फोन के बैक पैनल को पूरी ग्राफिक्स के साथ लाइटिंग इफेक्ट्स देके एक काफी अच्छी गेमिंग फोन बनाने की कोशिश की गई है| जो कि इसके लुक में चार चांद लगा रही हैं। Infinix GT 20 Pro, में बेहतर से बेहतर specifications देने की कोशिश कि गई है। जैसे – 144Hz का फास्ट रिफ्रेश रेट, 6.78inch का एक बड़ा एमोलेड स्क्रीन और इन सभी को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक बहुत बड़ी 5000mAh कि बैटरी दी गई है। ऐसे और भी कईं फीचर्स इस फोन में हैं, जिसे निचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

Infinix GT 20 Pro Specifications

Infinix GT 20 Pro, सभी गेमर्स के लिए बजेट सेगमेंट में बहुत ही अच्छे specifications के साथ लॉन्च होने वाला बेस्ट 5G स्मार्टफोन हैं। इसमें 5000mAh बैटरी और फास्ट रिफ्रेस्ट रेट के साथ 108MP का OIS कैमरा भी दिया गया है, जो कि इसको गेमिंग फोन के साथ कैमरा के मामले में बहुत ऊपर लेके जाता है और भी बहुत सी चीजें हैं जो इस टेबल में डिटेल से दरसाई गई हैं।

SpecificationsDetails
GENERAL
Dual SimYes
Sim SizeNano+Nano SIM
DESIGN
Dimensions75.4 x 164.3 x 8.2 mm
Weight194 g
ColorsMecha Blue, Mecha Orange, Mecha Silver
DISPLAY
TypeColor AMOLED Screen (1B Colors)
Size6.78 inches
Resolution1080 x 2436 pixels
Refresh Rate144 Hz
Aspect Ratio20.5:9
PPI~ 388 PPI
Screen to Body Ratio~ 91%
Features1300 nits (peak)
MEMORY
RAM8 GB
Expandable RAMUpto 8 GB Extra Virtual RAM
Storage256 GB
Storage TypeUFS 3.1
Card SlotYes, upto 1 TB
CONNECTIVITY
Wifi VersionWifi 6
EXTRA
Fingerprint SensorYes, In Display
Face UnlockYes
SensorsAccelerometer, Proximity, Compass, Gyro
3.5mm Headphone JackYes
NFCYes
IP RatingIP54
Dust ResistantYes
CAMERA
Rear Camera108 MP f/1.8 (Wide Angle), 2 MP (Macro), 2 MP (Depth Sensor) with autofocus
Video Recording4K @ 60 fps UHD, 1080p @ 60 fps FHD
Front CameraPunch Hole 32 MP f/2.2 (Wide Angle) with Dual LED Flash
Front Video Recording1440p @ 30 fps QHD, 1080p @ 30 fps FHD
TECHNICAL
OSAndroid v14
Custom UIXOS 14
ChipsetMediatek Dimensity 8200
CPU3.1 GHz, Octa Core Processor
BATTERY
TypeNon-Removable Battery
Size5000 mAh, Li-Po Battery
Fast ChargingYes, 45W Fast Charging

Infinix GT 20 Pro Display

Infinix GT 20 Pro Launch Display
credit-Flipkart

जाहिर सी बात है कि गेम्स खेलने का मजा एक बड़े डिस्प्ले पर ही आता है। Infinix GT 20 Pro में इसी चीज की पूर्ति के लिए एक बहुत बड़ा 6.78inches का 1 बिलियन कलर्स का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 144Hz फास्ट रिफ्रेस रेट को सपोर्ट करता है, इसकी पीक ब्राइटनेस 1300nits( peak) तक जाती है और साथ ही इसमें IP 54 की भी रेटिंग दी गई है, जो कि इसे हल्के फुल्के पानी और धुल मिट्टी से बचाएगी।

Infinix GT 20 Pro Camera

यह फोन गेमिंग सेंट्रिक होने के साथ – साथ ही एक अच्छा कैमेरा फोन भी है क्योंकि इसमें पिछे के तरफ 108MP(wide angle) + 2MP(macro) +2MP(depth sensor) तीन कैमरास का सेटअप दिया गया है, जो 4K विडीयो 60fps तक रिकॉर्ड कर सकता है और आगे में 32MP कैमरा के साथ अंधेरे में अच्छे फोटोज खींचने के लिए 2 LED flash भी दी गई है।

Infinix GT 20 Pro camera
credit- Flipkart

Infinix GT 20 Pro RAM & Storage

एक गेमिंग स्मार्टफोन को smoothly चलाने के लिए उसमें एक अच्छा स्टोरेज टाइप और कम से कम 8 GB तक का RAM तो होना ही चाहिए, जो कि इस फोन में है भी। Infinix GT 20 Pro में 8 GB का RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसमें 8 GB के वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट आता आता है जिसको हम जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर पाएंगे।

Infinix GT 20 Pro Battery

Infinix GT 20 Pro में बड़े डिस्प्ले होने का एक ये भी फ़ायदा है कि इसमें एक 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसको हम 45W के फास्ट चार्जर के साथ चार्ज कर सकेंगे।

Infinix GT 20 Pro Price In India

इंडिया में ऑफिशियली तरीके से ना लॉन्च होने के वजह से इस फोन का प्राइज भी अभी तक नहीं पता चल पाया है। लेकिन, इसके specifications को देखके और अवेलेबल डेटा के अनुसार यह फोन 22,999 तक के रेंज में आने के आसार हैं। बाकी कोई फिक्स नहीं है कि फोन इसी प्राइज पे लॉन्च की जाएगी हो सकता है कम प्राइज पे भी लॉन्च हो जाए या ज्यादा पे भी। इसलिए, लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर चेक करते रहना है।

Infinix GT 20 Pro Launch Date In India

Infinix GT 20 Pro globally तौर पर 26 April 2024 को ही लॉन्च हो चुकी है। लेकिन, अभी इंडिया में ऑफिशियल तरीके से लॉन्च नहीं हुई है। इंटरनेट डेटा के मुताबिक यह फोन इंडिया में 21 May 2024 को लॉन्च की जाएगी| जिसका सबको बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।

Buy Infinix GT 20 Pro On Flipkart

Infinix GT 20 Pro , 21 मई को लांच की जयेगी इंडिया में जिसको आप सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर जाके खरीद सकते हैं , जिसको पहले से ही फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है | जैसे ही फ़ोन लांच होगा आप ऑनलाइन जाके आर्डर कर सकेंगे|

LINK – Buy Infinix GT 20 Pro On Flipkart

READ MORE – Google Pixel 8a

Leave a Comment