Google Pixel 9 Pro बेहतर UI और फ़ोटोग्राफ़ी वाला नया स्मार्टफोन

Google Pixel 9 Pro इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में जल्द ही तहलका मचाने के लिए लॉन्च होने जा रही है। यह स्मार्टफोन गूगल के लॉन्च इवेंट जो कि हर साल होता है, जिसमें गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट्स, उसके फीचर्स, यूजर एक्सपीरियंस के बारे में जानकारी दी जाती है। उसमें इस बार गूगल की ओर से pixel series में 9 series के स्मार्टफोन्स लॉन्च होने जा रहे हैं, जिसमें Pixel 9 Pro भी शामिल है। इसमें पिछले 8 series के फोन्स से बहुत सारे बदलाव देखने को मिलने जा रहे हैं।

Google Pixel 9 Pro Specifications

FeatureDetails
GeneralAndroid v14
In-Display Fingerprint SensorYes
Display6.3 inch, OLED Screen
HDR10+, Always-on Display
Corning Gorilla Glass Victus Plus
144 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
Camera50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS
4K UHD Video Recording
42 MP Front Camera
TechnicalGoogle Tensor G4 Chipset
Octa Core Processor
16 GB RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C v3.1
Battery5000 mAh Battery
45W Fast Charging
15W Wireless Charging
Reverse Charging

Google Pixel 9 Pro इस बार काफ़ी आकर्षक फीचर्स जैसे – लेटेस्ट AI Google Gemini, बेटर कैमरा, डिसप्ले, बैट्री, प्रोसेसर सब कुछ पिछले पिक्सल सीरीज से काफ़ी अपडेटेड देखने को मिल सकते हैं जैसा कि लीक्स और रयूमर्स में दिखाया गया है। इस फ़ोन में Google का लेटेस्ट Tensor G4 Chipset octa core प्रोसेसर दिया गया है। जो कि 5G सपोर्टेबल है और एंड्रॉयड वर्जन 14 को सपोर्ट करता है।

Google Pixel 9 Pro Display & Design

इस फोन के डिसप्ले एवं लुक एंड फील के ओर देखें तो Google Pixel 9 Pro में 6.3inches का ओल्ड पैनल डिसप्ले दिया गया है, जो 144Hz के फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसको मिनिमल डिसप्ले साइज के साथ काफ़ी हैंडी फोन बनाने कि कोसिस की गई है इस बार। जिसके डिसप्ले स्क्रीन में Corning Gorilla glass victus plus का प्रोटेक्शन दिया गया है, जो की एक पंच होल डिसप्ले है और साथ ही साथ HDR10+ को भी सपोर्ट करता है।

Google Pixel 9 Pro Camera

google pixel 9 pro

Google Pixel 9 Pro के कैमरा सिस्टम में इस बार काफ़ी चेंजेज किए गए हैं। जिसमें पीछे की ओर 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जो की OIS को भी सपोर्ट करता है और आगे की तरफ़ पंच होल डिसप्ले में 42MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। जिसमें सभी कैमरा सेंसर्स 4K अल्ट्रा एचडी विडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

बात करें कुछ खास कैमरा फीचर्स की तो AI के साथ मिलके काफ़ी अच्छे पोट्रेट फोटोज, बुकेः इफेक्ट्स, बैकग्राउंड फोटो में से किसी को हटाना, सिनेमेटिक मोड, Astrophotography mode( जो कि रात के समय तारों की काफ़ी अच्छे फोटो खींचेगा), जैसे फीचर्स के साथ गूगल फोटोज एप का इंटीग्रेशन, उसका क्लाउड स्टोरेज, ऑटोमैटिक बैकअप, बेहतरीन फ़ोटो एडिटिंग टूल्स जैसे कमाल के बिसेस्ताएं दिए गए हैं।

Google Pixel 9 Pro Storage & Performance

Pixel 9 Pro में गूगल का ही लेटेस्ट Google Tensor G4 Chipset का ओक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। जिसका Antutu score 1 मिलियन के पार जाता है। यह स्मार्टफोन 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकती है, जिसमें हो सकता है बेस वैरिएंट सायद 12GB से ही स्टार्ट हो। इस प्रॉसेसर, रैम और स्टोरेज के साथ फोन लंबे समय में भी काफ़ी अच्छा परफॉर्म करेगी।

google pixel 9 pro

Google Pixel 9 Pro Battery

Pixel 9 Pro को एक बेहतर फ्लैगशिप सैगमेंट वाला स्मार्टफोन बनाने में कम्पनी ने कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसलिए, सभी फंक्शंस के साथ ही इसमें एक बड़ी 5000mAh की बैटरी दी गई है। जो की 45W के फास्ट चार्जिग और 15W के वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ फोन आराम से दिन भर चल जाएगी।

Pixel 9 Pro में इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Bluetooth V5.3, WiFi, NFC, जैसे फीचर्स आते हैं। जिसमें न FM radio है और ना ही 3.5mm headphone jack।

google pixel 9 pro

Google Pixel 9 Pro Launch Date In India

Google Pixel 9 Pro जो कि ऑफीशियली गूगल लॉन्च इवेंट के दिन लॉन्च हो रही हैं जैसा कि लीक्स कंपनी ने किए हैं। काफ़ी आकर्षक कैमरा, बैटरी परफॉर्मेंस, हाई एंड डिसप्ले, Tensor G4 प्रोसेसर, जैसे ख़ास फीचर्स वाले इस फोन का काफ़ी बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं गूगल फोन लवर्स क्योंकि यह स्मार्टफोन काफ़ी क्लीन UI एक्सपीरियंस देती है। न कोई एड्स फालतू के और ना ही फालतू के प्री इंस्टॉल्ड ऐप्स। Google Pixel 9 Pro, जो कि August 13, 2024 को गूगल इवेंट में लॉन्च होगी जिसको हम सभी सितंबर माह में जाके खरीद पाएंगे ऑनलाइन लिस्ट होने के बाद|

Read more- Iphone 16

Google Pixel 9 Pro Price In India

Google Pixel 9 Pro की अनुमनित कीमत 84,999 के आसपास हो सकती है। यह प्राइज सिर्फ इसके बेस मॉडल के लिए हैं, बांकी अप्पर वेरिएंट के लिए उनके दम अलग हो सकते हैं। लॉन्च होने के साथ ही प्री ऑर्डर और रिटेलर्स के पास जाने पर ही इस स्मार्टफोन की एक्चुअल प्राइस देखने को मिलेगी। लॉन्च होते के साथ ही आप सभी इसको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर जाकर खरीद पाएंगे। जहां पर कईं सारे डिस्काउंट्स देखने को मिलते रहते हैं जिससे फोन का प्राइस 2-3 हज़ार तक कम हो जाता है|

Buy on Flipkart- Google Pixel 9 Pro

1 thought on “Google Pixel 9 Pro बेहतर UI और फ़ोटोग्राफ़ी वाला नया स्मार्टफोन”

Leave a Comment