Realme 13 Series 5G: कम दाम में लॉन्च होने जा रहे हैं दो दमदार फोन।

Realme 13 Series 5G के बारे में कम्पनी के द्वारा ऑफीशियली एनाउंस हो चुका है इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में। इस सिरीज़ वाले फोन में ख़ासतौर पर उनके स्पीड, परफार्मेंस और बैटरी पर जोर दिया गया है, जैसे लीक्स और फोटोज Realme ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर डाले हैं। इस सिरीज़ के फोन्स को बजट सैगमेंट में लॉन्च किया जायेगा।

Realme 13 के नंबर सिरीज़ में पिछले महीने ही दो फोन्स लॉन्च हो चुके हैं, जो की मिड रेंज में काफ़ी अच्छे स्पेक्फिकेशंस वाले फोन निकल के आए। ठीक उसी प्रकार रीलमे 12 सिरीज़ के सक्सेस को देखते हुए Realme 13 Series 5G में दो फोन्स लांच होने वाले हैं – Realme 13 5G और Realme 13+ 5G

Realme 13 Series 5G Specifications

Realme 13 Series 5G में आने वाले दो फोन्स को रियलमी ने एक नया टैगलाइन “Speed has a new number” नाम देके उसके बारे में टीज कर रही हैं कि ये दोनों फोन में दमदार प्रदर्शन करने वाला प्रॉसेसर, फास्टर रैम और बेहतर चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगा। जाहिर से बात है कि दोनों फोन को परफार्मेंस सेंट्रिक फोन बनाने की कोशिश की जा रही है।

Display & Design

Realme 13 Series 5G आने वाले दो फोन्स के डिसप्ले और ओवरऑल लुक & डिजाइन को देखे तो दोनों फोन में 6.7 इंचेज का पंच होल डिसप्ले देखेने को मिलेगा। लेकिन realme 13 5G में एलसीडी टच स्क्रीन डिसप्ले होगा 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ में जो कि साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट के साथ होगा और Realme 13+ 5G में एमोल्ड डिसप्ले होगा वो भी 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ जो कि इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च होगा।

Camera

इस सिरीज़ के दोनों ही फ़ोन में 50MP का मेन कैमरा सेंसर होगा, Realme 13 5G में 1080p और Realme 13+ 5G में 4K विडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करेगा। आगे के तरफ़ दोनों फोन्स में 16MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है, जिससे अच्छी फोटोज देखने को मिल सकती है। इस फोन को खासतौर पर परफार्मेंस सेंट्रिक फोन बनाने कि कोशिश की गई है। जिसके कारण इसके कैमरा पर उतना ध्यान नहीं दिया गया है।

FeatureDetails
General
– Android VersionAndroid v14
– Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display
– Screen Size6.72 inch, IPS LCD Screen
– Resolution1080 x 2400 pixels
– Screen Contrast1500:1
– Brightness900 nits
– Refresh Rate120 Hz
– Touch Sampling Rate360 Hz
– Display TypeWater Drop Notch Display
Camera
– Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
– Video Recording1080p @ 30 fps FHD Video Recording
– Front Camera16 MP
Technical
– ChipsetMediatek Helio
– Processor2.2 GHz, Octa Core Processor
– RAM8 GB RAM + 6 GB Virtual RAM
– Storage128 GB Inbuilt Memory
Connectivity
– Network4G, 5G, VoLTE
– BluetoothBluetooth v5.3
– WiFiYes
– USBUSB-C v2.0
Battery
– Capacity5000 mAh Battery
– Charging80W Fast Charging

Battery Life

Realme 13 Series 5G के दोनों फोन्स में 5000mAh कि बड़ी बैटरी दी गई है, जो की आराम से नॉर्मल से हेवी इस्तेमाल पर भी दिन भर बहुत ही आसनी के साथ चल जाएगी। Realme 13 5G में 45W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा और Realme 13+ 5G में हो सकता है 80W की सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट देखने को मिल जाए।

Also Read :- Iphone 16 Series

Realme 13 Series 5G processor

Performance & Software

  • Realme 13 5G में कहा जा रहा है कि इसमें Mediatek Helio Chipset देखने को मिल सकता है। बाकी ऐसा कोई कन्फर्म नहीं है की इसमें यही प्रॉसेसर देखने को मिलेगा। इसका बेस वैरिएंट 6GB रैम से शुरू होकर 8GB तक जाएगा और 128GB का इंटरनल मैमोरी देखने को मिलेगी।
  • Realme 13+ 5G में उसके परफोरमेंस को काफ़ी जोर सोर से हाइलाइट किया जा रहा है, क्योंकि इसमें Mediatek Dimensity 7200 चिपसेट वाला प्रॉसेसर देखने को मिलेगा जो की एक परफार्मेंस सेंट्रिक चिपसेट है। इसका भी बेस वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज से शुरू होकर 8GB तक जाएगा।
  • दोनों ही फोन में एंड्रॉयड वर्जन 14 का सपोर्ट देखने को मिलेगा आउट ऑफ द बॉक्स लॉन्च होने के बाद। दोनों में सेम रियलमि का यूई देखने को मिलेगा।
  • 4G, 5G, VoLTE
  • Bluetooth v5.3, WiFi
  • USB-C v2.0
Realme 13 Series 5G

Realme 13 Series 5G Launch Date In India

Realme 13 Series 5G में आने वाले दो फोन्स के लॉन्च होने का इंतजार सभी को है, क्योंकि जिस दमदार प्रदर्शन करने वाले स्पेसिफिकेशन के साथ ये फोन आ रही हैं इंडियन मार्केट में उसमे सभी realme फैंस और भी स्मार्टफोन फोन यूजर काफ़ी उत्सुक हैं इस फोन को देखने के लिए। फिल्हाल ऐसा कोई स्पेसिफिक डेट नहीं बाहर निकल के आई है की ये नंबर सिरीज़ इंडिया में कब लॉन्च होने वाली है। लेकिन, जिस परकार इसके लीक्स बाहर आ रहे हैं काफ़ी अच्छे आसार हैं की ये दोनों फोन अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह तक में लॉन्च हो जाएं।

Realme 13 Series 5G Price In India

बात रही इनके प्राइसेज के ये दोनों स्मार्टफोन कितने दाम पर लॉन्च किए जायेंगे तो ये तोह कन्फर्म है कि Realme 13 5G और Realme 13+ 5G दोनों ही 20,000 के नीचे लॉन्च होने वाले हैं। Realme 13 5G के बेस वेरिएंट का दाम 15,499 के शुरू हो सकता है और Realme 13+ 5G का 16,499 से। बाकी दोनों फोन का एक्जैक्ट प्राइस तोह उनके लॉन्च होने के बाद ही पता चल पाएगा।

Buy on Flipkart- Realme 13 Series 5G

Leave a Comment

iPhone 16 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा! यहां बताया गया है कि भारत 10 सितंबर का इंतजार क्यों नहीं कर सकता!” क्या ये दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन है? भारत में तहलका मचाने आ रहा है Vivo का ये धांसू फोल्डेबल फोन!