Best Mobile Phones under 20000

Best Mobile Phones under 20000 यह एक ऐसा सवाल है जो कि हर एक स्मार्टफोन खरीदने वालों के दिमाग में आता है कि कौनसा फोन मेरे लिए सही रहेगा जो की 20000 प्राइस रेंज के अंदर हो जो मेरे लिए एक परफेक्ट फोन हो। आज के बदलते जमाने में सभी स्मार्टफोन कम्पनी एक से बढ़कर एक बेहतर फोन लांच कर रही हैं। जिससे बजट सैगमेंट में फोन चुनने में काफ़ी प्रेसाणी आ रही है सबको। साल 2024 के बीते कुछ महीनों में बेहद अच्छे अच्छे फोन लॉन्च किए गए हैं, जिनमें हर एक स्मार्टफोन खरीदने वाले के लिए सही रहेगा।

जो गेमिंग फोन लेना चाहते हैं उनके लिए अलग, जो बेहतर UI एक्सपीरियंस करना चाहते हैं उनके लिए अलग, जो प्रॉपर कैमरा के लिए फोन लेना चाहते हैं उनके लिए अलग, जो सब चीज एक ही फोन में ढूंढना चाहते हैं उनके लिए भी अच्छे फोन लॉन्च किए गए हैं स्मार्टफोन मार्केट में। इस आर्टिकल में Best Mobile Phones under 20000 में टॉप 5 फोन के बारे में जिकर किया गया है जो सभी सैगमेंट को

What to Look for in a Sub-₹20,000 Smartphone

Best Mobile Phones under 20000 की बात हो रही है तो आजकल 20000 के नीचे बहुत ही अच्छे फोन देखने को मिल रहे हैं। बजट स्मार्टफोन में कम से कम एक अच्छा प्रॉसेसर जो कि डेली यूसेज में आराम से चले, अच्छा एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन हो, बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जर हो, अच्छा कैमरा, अच्छा डिजाईन, सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस बढ़या हो। उस हिसाब से टॉप 5 स्मार्टफोन्स हैं जिन्हें आप देख सकते हैं खरीदने से पहले – CMF Phone 1, Poco X6 5G, Realme Narzo 70 Pro 5G, Motorola G85 5G, OnePlus Nord CE4 Lite 5G। एक – एक करके सभी स्मार्टफोन के बारे में देखते हैं –

Top 5 Mobile Phones under 20000

1. CMF Phone 1

CMF Phone 1
  • Specs: CMF Phone 1 में 6.67 इंचेस की FHD+ सुपर एमोल्ड डिसप्ले आती है जो कि 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। 50MP का ड्युल कैमरा पीछे के तरफ़ और 16MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। साथ ही इसमें Dimensity 7300 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसका AnTuTu Score 6 लाख के पार है। 5000mAh की बड़ी बैटरी और 33W का फास्ट चार्जर देखने को मिलता है।
  • Pros(फायदे): सबसे पहले इसके फायदे की ओर देखें तो इसमें 2000 नाइट्स की पीक ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है। अच्छे डिसप्ले के साथ एक यूनिक डिजाईन जैसे कभी फोन के लुक के बोर हो गए तो इसके बैक को चेंज करके नया स्मार्टफोन बना सकते हैं अलग अलग बैक पैनल से।
  • Cons(नुकसान): इसमें अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा नहीं है, केमेरा में OIS भी नहीं है। एक और चीज की यह फोन सिर्फ 128GB तक ही आता है इसको अपग्रेड नहीं कर सकोगे।
  • सभी चीज को देखे तो ₹17,999 में यह फोन उन लोगों के लिए बेस्ट रहेगा जिनको एक अच्छा परफॉर्मेंस, बेहतर UI एक्सपीरियंस, उसके बाद जिनको एक अलग दिखने वाला फोन चाहिए। वो लोग इस फोन को ले सकते हैं।

Buy link- CMF Phone 1

2. Realme Narzo 70 Pro 5G

Realme Narzo 70 Pro 5G
  • Specs: इसमें 6.67 इंचेज की फुल एचडी प्लस का 120Hz एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन है। 50MP का OIS के साथ 8MP और 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है पीछे की और, सेल्फी में 16MP का केमेरा सेंसर दिया गया है। DIMENSITY 7050 का प्रॉसेसर आता है। उसके साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी और 67W का सुपरवुक चार्जर आता है।
  • Pros(फायदे): इसके बेक पैनल में ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है, डिसप्ले और कैमरा दोनों अच्छा है। इसमें SONY IMX890 का केमेरा सेंसर है जो की बहुत ही अच्छे फोटोज खींचता है। इसका प्रॉसेसर भी डेली इस्तमाल के लिए अच्छा है।
  • Cons(नुकसान): अल्ट्रावायड केमेरा सेंसर उतना काम का नहीं है, उतनी अच्छी फोटोज नहीं निकलती है। थोड़े थर्ड पार्टी ऐप्स देखने को भी मिलते हैं।
  • ₹17,000 के प्राइस में यह फोन उनलोगो के लिए बेस्ट रहेगा जो एक प्रॉपर कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं।

Buy link- Realme Narzo 70 Pro 5G

3. Poco X6 5G

 Poco X6 5G
  • Specs: इसमें 6.67 इंचेज़ का 1.5k एमोलेड डिस्प्ले आता है। पीछे के तरफ़ 64MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और आगे में 16MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। प्रॉसेसर में Snapdragon 7s GEN 2 आता है और 5100mAh की बड़ी बैटरी के साथ 67W का सुपर फास्ट चार्जर देखने को मिलता है।
  • Pros(फायदे): इसमें 20000 के नीचे सैगमेंट का फर्स्ट 1.5k डिसप्ले देखने को मिलता है। डिसप्ले बहुत ही अच्छा है ऊपर से गोरिल्ला ग्लास विक्टस के 120hz का प्रोटेक्शन मिलता है। 6 लाख के करीब इसका AnTuTu स्कोर आता है जो की इसके परफॉर्मेंस को बैटर बनाता है।
  • Cons(नुकसान): कैमरा थोड़ा सा अच्छा हो सकता था। फालतू के बोल्टवेयर ऐप्स देखने को मिलते हैं।
  • 2 चीजों में यह फोन सबसे बेहतर ऑप्शन हो सकता है – एक तो डिसप्ले और दुसरा परफॉर्मेंस में। ₹18,499 में यह स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन है अगर परफॉर्मेंस को फर्स्ट प्रायोरिटी दे तो।

Buy link- Poco X6 5G

4. Motorola G85 5G

Motorola G85 5G
  • Specs: इसमें 6.67 इंचस का फुल एचडी प्लस सैगमेंट में सबसे पहला कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। 50MP + 8MP का ड्युल कैमरा सेटअप के साथ 32MP का सेल्फी सेंसर आता है। Snapdragon 6 GEN 3 का चिपसेट प्रॉसेसर देखने को मिलता है। साथ ही 5000mAh की बड़ी बैट्री दी गई है।
  • Pros(फायदे): एक फ्लैगशिप लेवल का करब डिसप्ले स्क्रीन दिया गया है। ऊपर से गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है। एकदम क्लीन UI एक्सपीरियंस देखने को मिलता है।
  • Cons(नुकसान): इसका परफार्मेंस उतना बेहतर नहीं है।
  • अगर आप ₹19,999 में एक फ्लैगशिप लेवल फील देने वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इसको जरूर से खरीदे क्योंकि चाहे वो डिजाईन, कैमरा, सॉफ्टवेयर सभी चीजों में अव्वल है।

Buy link- Motorola G85 5G

5. Oneplus Nord CE4 Lite 5G

Oneplus Nord CE4 Lite 5G
  • Specs: इसमें 6.67 इंचेज का 120Hz एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। 50MP + 2MP का ड्युल कैमरा सेटअप पीछे के और जो कि 1080p पे OIS विडियो रिकार्डिंग कर सकता है। सेल्फी में 16MP का केमेरा सेंसर आता है। Qualcomm Snapdragon 695 का प्रॉसेसर यूज किया गया है इसमें, साथ ही 5500mAh की बहुत बड़ी बैटरी के साथ 80W का फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है।
  • Pros(फायदे): एक बैटर लुक एंड डिजाइन वाला डिसप्ले और बैक पैनल आता है। बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिग देखने को मिलता है।
  • Cons(नुकसान): पुराना प्रॉसेसर यूज किया गया है। परफार्मेंस उतना खास नहीं है।
  • ₹19,000 में अगर आपको एक अच्छा ब्रैंड वाला स्मार्टफोन चाहिए तो आप इस फोन को एक बार जरुर देखें।

Buy link- Oneplus Nord CE4 Lite 5G

Comparison Table

PhoneCameraDisplay( inches)BatteryProcessorPrice
CMF Phone 150MP

6.67
5000mAhDimensity 7300₹17,999
Realme Narzo 70 Pro 5G
50MP

6.67

5000mAh
DIMENSITY 7050₹17,241
Poco X6 5G64MP6.675100mAhSnapdragon 7s GEN 2₹18,499
Motorola G85 5G50MP6.675000mAhSnapdragon 6 GEN 3₹19,999
Oneplus Nord CE4 Lite 5G50MP6.675500mAhSnapdragon 695₹19,353

Read More- Google Pixel 9 pro

Leave a Comment