Oppo F27 Pro Plus 5G: IP69 के साथ इंडिया में सबसे पहला सुपर वॉटरप्रूफ फ़ोन लॉन्च होने जा रहा है।

Oppo F27 Pro Plus 5G के बारे में कंपनी के तरफ़ से ही धीरे – धीरे करके सभी चीजें लीक की जा रही हैं इसके लांच डेट से पहले ही। सबसे ख़ास तो इसको मॉनसून के अनुकूल यानी सुपर वॉटरप्रूफ फीचर स्मार्टफिन पे ज्यादा फोकस किया गया है। आँखिर हो भी क्यों न इसमें इंडिया में किसी भी फोन में से सबसे पहला IP69 की रेटिंग रेटिंग दी गई है। उसके साथ ही इसको स्क्रैच प्रूफ और सुपर ड्रॉप रेजिस्टेंस यानी की फोन गिरने पर नुकसान ना पहुंचे कुछ फोन को ऐसा इसके चारों ओर प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है।

Oppo F27 Pro Plus 5G Specifications

Oppo F27 Pro Plus 5G यह Oppo की तरफ़ से आने वाली एक ऐसा स्मार्टफान सिरीज होती है जिसमें हमे काफ़ी आकर्षित डिज़ाइन, अच्छे केमेरा और बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलती है मिड रेंज सेगमेंट फोन मार्केट में। ठीक वैसे ही इसमें भी लेदर बैक पैनल में सर्कुलर रिंग डिज़ाइन में 2 केमेरा का सेटअप दिया गया है। मेनली इस फोन का मेन और सबसे इंपॉर्टेंट फीचर IP68 और IP69 है, जो कि इसे धुल – मिट्टी और पानी से पुरी तरह से सुरक्षित करता है।

Oppo F27 Pro Plus 5G Camera, Display & Processor

Oppo F27 Pro Plus 5G स्मार्टफोन के बारे में ऑफीशियली तौर पर कंपनी के ओर से इसके वॉटर रेजिस्टेंस और सबसे स्ट्रांग फोन होने के अलावा और कुछ नहीं बताया गया है। फिर भी कुछ लीक्स और रूमर्स इसके कैमरा, डिसप्ले और प्रोसेसर के बारे में बाहर निकल के आ रही हैं।

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस चाइना में कुछ महीने पहले अप्रैल में लॉन्च हुए फोन Oppo A3 के जैसा होने वाला है। केमेरा की ओर देखें तो पीछे के तरफ़ वेगन लेदर बैक पैनल में कॉसमॉस रिंग डिजाइन में ड्यूल कैमरा देखने को मिल सकते हैं। पहला 64MP और दूसरा 2MP का केमेरा सेटअप हो सकता है जो की 4K अल्ट्रा एचडी विडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करता होगा और सेल्फी में पंच होल डिसप्ले में 8MP का सेंसर दिया जा सकता है लीक्स की माने तो।

Oppo F27 Pro Plus 5G
credit-Gadgets 360

Oppo F27 Pro Plus 5G के डिसप्ले के तरफ़ देखें तो इसमें 6.7inches का फुल एचडी 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिलेगा। जो की 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा और जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 नाइट्स की होगी। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ लॉन्च हो सकता है।

Oppo F27 Pro Plus 5G में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट होने वाला है। जिसका बेस वैरिएंट 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का होगा, जो की UFS 3.1 स्टोरेज टाइप को सपोर्ट करता है। इसमें 5000 mAh की बड़ी कपैसिटी वाली बैट्री और उसको फास्ट चार्ज करने के लिए 67W का सुपरवूक फास्ट चार्जर दिया गया है।

Oppo F27 Pro Plus 5G IP69 Rating & Armored body

अभी तक इस स्मार्टफोन के बारे में जो भी एड्स दिखाए जा रहे हैं सभी जगह उसमें सिर्फ और सिर्फ सबसे मेन और हाईलाइटिंग फीचर इसके IP69 की रेटिंग और सबसे मजबूत स्मार्टफोन को दिखाया गया है। Oppo F27 Pro Plus 5G में IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग के साथ मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी का फीचर है।

  • IP66: यह किसी भी स्मार्टफोन को धुल और पानी की हल्की छीटों के पूरी तरह से बचाता है।
  • IP68: यह बहुत ही खराब से खराब परिस्थिति में धूल से पुरी तरह से तोह बचाता ही है साथ ही 30 मिनट के लिए 1.5 मीटर तक पानी में फोन को डोबने और खराब होने से रोकता है।
  • IP69: यह रेटिंग किसी भी फोन को बेहद खराब से खराब परिस्थिति में धुल मिट्टी से, पानी के छीटों से, सीधे नल के वॉटर स्प्रे से, उच्चतम तापमान (80°©) वाले पानी और मॉनसून में बारिश के पानी से पुरी तरह से वॉटर प्रूफ फोन बनाता है।
Oppo F27 Pro Plus 5G

हम सभी स्मार्टफोन यूजर्स को हमेसा यही डर रहता है कि अगर फोन हाथ से गिर गया तो फूट जायेगा, टूट जायेगा, स्क्रैच पर जायेगा। लेकिन Oppo F27 Pro Plus 5G में इसका भी हल ढूंढ निकाला है। इसमें आगे की ओर Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन आता है – जिसको पहले से 180% इंप्रूवमेंट के साथ गिरने पर टूटने से बचाने और तीन गुणा स्क्रैच प्रूफ बनाया गया है।

उसके साथ ही इसके डिसप्ले में स्प्लैश टच एल्गोरिथम जैसा फीचर दिया गया है जो की इसके स्क्रीन के भींगे रहने पर भी बेहद आराम से फिंगर टचेस को पहचान सकें। Oppo F27 Pro Plus 5G में Swiss SGS 5 स्टार्स का ड्रॉप रेजिस्टेंस और MIL-STD-810H मेथड के साथ 516.8 का रगड़ बिल्ड सर्टिफिकेशन मिलता है। जो की यह आश्वासन दिलाता है की इसके गिरने पर भी इसके डिसप्ले में न किसी परकार का स्क्रैच और न ही कोई डैमेज आएगा।

Oppo F27 Pro Plus 5G Launch Date & Price

Oppo F27 Pro Plus 5G उन लोगों के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है जो एक अच्छे डिजाइन वाला स्मार्टफोन जिसे वो बिना बेक कवर के साथ भी इस्तेमाल करे तो कोई दिक्कत नहीं आए गिरने पर और मॉनसून में बारिश से भी पुरी तरह से सुरक्षित रखें फोन को तोह यह सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा उन सभी के लिए।

यह फोन 2 कलर ऑप्शन के साथ लांच होने जा रहा है – lava red और ocean blue। Oppo F27 Pro Plus 5G India में ऑफीशियली तौर पर 13 जून को लॉन्च होने जा रही है। उसके बाद इसके एक्जैक्ट स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने को मिलेगा। बात करें इसके एक्सपेक्टेड प्राइस की तोह Oppo F27 Pro Plus 5G अपने बेस वैरिएंट के साथ लगभग 30,000 के करीब लॉन्च हो सकता है।

Leave a Comment