Iphone 16 में अब और भी चौंकाने वाले अपग्रेड आ रहे हैं|”जानिए क्या होगा नया?”

Iphone 16 सीरीज की सभी स्पेक्फिकेशंस लीक हो चुके है। जैसे पिक्चर्स बाहर निकल के आ रहे हैं उस हिसाब से सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरा मॉड्यूल में दिखने को मिल रहे हैं। पहले के Iphones में स्क्वायर साइज़ में डायगनल एरिया में केमेरा आते थे। लेकिन, इस बार Iphone 16 में पिल शेप्ड में डबल कैमरा का डिजाइन दिया गया है। जैसे पहले Iphone 11 और 12 में आया करते थे वर्टिकल शेप में। जिसमें मेन केमेरा सेंसर 48 MP का होगा।

Iphone 16 Specifications

Iphone 16 के बारे में पहले रूमर्स आ रहे थे कि ये बटनलेस और पोर्टलेस होंगे। लेकिन, ठीक उलटा इस बारी Iphone 16 में और भी दो फिजिकल बटंस ऐड कर दिए गए हैं। एक Action button होगा जिसका मेनली काम वॉइस ट्रांसलेट, टाइपिंग, गेस्चर्स और कईं ऑप्शन्स को ऑपरेट करने के लिए दिया गया है। दुसरा जो की capture button देखने को मिलेगा, जिसका मेन फंक्शन उसके नाम से ही पता चल पा रहा है। ये फिजिकल button मेनली केमेरा को ऑपरेट करने के लिए दिया गया है। जिसका मेन फंक्शन केमेरा से रिलेटेड जैसे जूम करना, फोटो खींचना होगा जिसका हैप्टिक फीडबैक भी मिलेगा।

General
Operating SystemiOS v18
Fingerprint SensorNo
Display
Screen Size6.12 inch
Screen TypeOLED
Resolution1200 x 2600 pixels
Pixel Density447 ppi
Display FeaturesSuper Retina XDR, HDR, True Tone, Wide Color (P3), Haptic Touch, 1200 Nits Max Brightness (HDR), Support for Display of Multiple Languages and Characters Simultaneously
Refresh Rate60 Hz
NotchSmall
Camera
Rear Camera48 MP + 12 MP Dual
Video Recording4K @ 24 fps UHD
Front Camera12 MP
Technical
ChipsetApple Bionic A18
ProcessorOcta Core
RAM8 GB
Inbuilt Memory128 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiWiFi 7
NFCYes
PortLightning
Battery
Capacity3561 mAh
ChargingFast Charging, 40 W MagSafe Wireless Charging
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo

Iphone 16 Display

credit- MacRumors

डिसप्ले की ओर देखें तो नॉन प्रो मॉडल्स में ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिलेंगे। Iphone 16 में पहले आईफोंस की तरह ही 6.1इंचेज की OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। जिसमें वही पुराना 60 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। लेकिन अब तो इसमें फास्ट रिफ्रेश रेट दे देना चाहिए था। बैजलैस डिसप्ले स्क्रीन होने वाला है इस बार। क्यूंकि, इसमें माइक्रो लेंस टेक्नोलॉजी यूज की गई है और ये पावर कंजप्शन को भी कम करता है। जिससे बैट्री पे भी इसका असर पड़ेगा और बैट्री थोड़ा ज्यादा देर तक चलेगी। इसमें 2000 nits की पीक ब्राइटनेस आती है।

Iphone 16 Battery

बैटरी के तरफ़ देखें तो पिछले नॉन प्रो आईफोन के जैसे ही बैटरी आने वाले हैं। लेकिन हो सकता है कैपेसिटी में 2 से 4 % का इंक्रीमेंट आ जाए और भी नई टेक्नोलॉजी यूज की गई है जिससे बैटरी ज्यादा देर तक चल पाएगी। Iphone 16 के बैटरी में तो नहीं इसके चार्जर में अपग्रेड किया गया है। पहले 27W का चार्जिग कपैसिटी आता था जिसको इस बार बढ़ा के 40W का फास्ट चार्जिंग कर दिया गया है और ये 20W का वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

Iphone 16 Camera

credit- Trakin Tech

Iphone 16 में केमेरा मॉडल को चेंज कर दिया गया है इस बार। इसमें पीछे की ओर ड्यूल कैमरा मॉड्यूल का सेटअप दिया गया है पिल शैप्ड में ताकि विडियो अच्छे से रिकॉर्ड हो सके। 48 MP का मेन केमेरा और 12 MP का अल्ट्रावाइट केमेरा सेंसर्स आते जो कि 4K वीडियो रिकार्डिंग को सपोर्ट करेगें। आगे की फेमस डायनेमिक आईलैंड में 12 MP का सेल्फी सेंसर दिया गया है। इस बार सभी केमेरा में ए न डी कोटिंग आने वाली है जिससे जो फ्लेयर्स, रिफ्लेक्शंस आते थे वो कम होने वाले हैं।

Iphone 16 RAM & Performance

Iphone 16 के RAM और प्रॉसेसर दोनों को इस बार अपग्रेड कर दिया गया है। इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। बात करें प्रॉसेसर की तो इसमें डायरेक्ट 16 से IOS V18 के साथ Apple Bionic A18 चिपसेट दिया गया है। इसे देने का रीजन भी है क्योंकी यह 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड और इसमें NPU का सपोर्ट आता है। जो की AI (Artificial intelligence) के फीचर्स को सपोर्ट करता है।

इस चिपसेट के कारण इसमें AI के फीचर्स जैसे न्यू सिरी फंक्शंस, ऑटो जेनरेटेड एप्पल म्यूजिक प्लेलिस्ट, AI बेस्ड कॉन्टेंट क्रिएशन और भी बहुत कुछ।

Read more – Oppo Reno 12 Series

Iphone 16 Launch Date In India

जैसा की Apple अपने पीछले सभी Iphones को सितंबर माह में लॉन्च करते आ रहे हैं। ठीक उसी प्रकार से Iphone 16 को सितंबर माह के लॉन्च इवेंट में ऑफीशियली लॉन्च किया जाएगा।

Iphone 16 Price In India

अभी तक इसके प्राइज के लिए कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं आई है कंपनी के ओर से, लेकिन इसको भी पहले की तरह ही प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा, हो सकता है इसके प्राइस में पांच छ हजार का इंक्रीमेंट भी देखने को मिले। बाकी Iphone 16 की एक्सपेक्टेड लॉन्च प्राइस 82,999 के आस पास हो सकती है।

2 thoughts on “Iphone 16 में अब और भी चौंकाने वाले अपग्रेड आ रहे हैं|”जानिए क्या होगा नया?””

Leave a Comment