“फोटो लवर्स के लिए खास! OPPO Reno 12 Series की धांसू कैमरा परफॉर्मेंस, जल्द होगा लॉन्च।”

OPPO Reno 12 Series के सभी स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं। यह सीरीज फिलहाल इंडिया में नहीं चीन में लॉन्च की जाने वाली है। उसके बाद ही इसके भारत में लॉन्च होने के डेट्स पता चल पाएंगे। Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro में कुछ ज्यादा अंतर नहीं किए गए हैं। बस इन दोनों फोन्स के प्रॉसेसर में डिफरेंसेज हैं। बाकी लुक एंड फील, डिजाइन सब एक जैसा ही दिया गया है। दोनों फोन्स में पीछे की ओर ट्रिपल कैमरास का सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन केमेरा 50 MP का और दो 50 + 8 MP SONY के सेंसर्स दिए गए हैं।

Oppo Reno 12 Series Specifications

Oppo Reno 12 Series इस सीरीज के दोनों फोन्स के कलर ऑप्शंस के बारे में Tipster Evan Blass (@evleaks) ट्वीट करके बताया है कि इसका स्टैंडर्ड मॉडल Reno 12 तीन अलग कलर्स – ब्लैक, पिंक और सिल्वर में और इसका pro model ब्लैक, पर्पल एवं पिंक कलर ऑप्शंस के साथ आने वाला है। Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro दोनों पंच होल डिसप्ले स्क्रीन और ट्रिपल केमेरा सेटअप में लॉन्च किए जाएंगे।

Oppo Reno 12 Full Details

SpecificationsDetails
General
Launch DateMay 23, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 8250
RAM12 GB
Display
Display TypeOLED
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Refresh Rate120 Hz
Design
WaterproofYes, Splash proof, IP65
RuggednessDust proof
Camera
Main CameraTriple
Main Camera Resolution50 MP (Primary Camera), 8 MP, 50 MP
OISYes
Camera Features2x Optical Zoom
Front CameraSingle
Front Camera Resolution50 MP (Primary Camera)
Battery
Capacity5000 mAh
RemovableNo
Quick ChargingYes, Fast, 80W
Storage
Internal Memory256 GB
Network & Connectivity
SIM Slot(s)Single SIM
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G

Oppo Reno 12 Series Display

Oppo Reno 12 series में 2772 × 1240 पिक्सल्स का रेजोल्यूशन के साथ पंच होल डिसप्ले स्क्रीन दिया गया है। जिसमें 6.7 इंचेस का ओलेड पैनल डिसप्ले होगा, जो 120 Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1600 nits तक जाएगी।

Oppo Reno 12 Series Camera

Oppo की Reno सीरीज बहुत पहले से ही अपने केमेरा के लिए बहुत फेमस रह चुकी है। ठीक उसी प्रकार – जिस तरह के टीजर्स निकल के आ रहे हैं इस सीरीज के बारे में। Oppo Reno 12 series में ट्रिपल केमेरा का सेटअप है। जिसका मेन 50 MP का प्राइमरी SONY IMX890 का सेंसर होगा जो कि OIS को सपोर्ट करता है, 8 MP का अल्ट्रावाइड और 50 MP का 2X टेलीफोटो शूटर सेंसर आने की उम्मीदें हैं। आगे की ओर में 50 MP का केमेरा सेल्फी लवर्स के लिए दिया गया है।

Oppo Reno 12 Series Battery

अच्छे केमेरा और डिसप्ले के साथ Oppo Reno 12 series में बड़ी बैटरी भी दी गई है। जिसकी कैपेसिटी 5000 mAh है, जो की बहुत आराम से पूरे दिन तक चल पाएगी। जिसको चार्ज करने के लिए 80 W का सुपरवुक फास्ट चार्जर दिया गया है।

Oppo Reno 12 Series RAM & Processor

Oppo Reno 12 Series में 12GB और 16GB LPDDR5X RAM और 256GB एवं 512GB का UFS 3.1 का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा लीक्स के तौर पर। दोनों फोन्स में हो सकता है वर्चुअल RAM को भी सपोर्ट करें। अब बात करें सबसे मेन इन दोनों फोन्स के प्रोसेसर्स के बारे में तो Oppo Reno 12 पहला फोन हो सकता है जिसमें MediaTek Dimensity 8250 चिपसेट आ सकता है और दूसरे तरफ़ फ्लैगशिप Oppo Reno 12 Pro में MediaTek Dimensity 9200 Max स्पीड एडिशन आने की उम्मीद रहेगी।

Oppo-Reno-12-Series-Camera-1

कुछ और खास फीचर्स जैसे Oppo Reno 12 series में एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ ColorOs 14 आएगा। इसमें IP65 की रेटिंग दी गई है, जो कि इसे स्प्लैश प्रूफ और डस्ट प्रूफ बनाता है। इसके साथ इनमें अंडर डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और USB type C चार्जिंग पोर्ट दी गई है।

Oppo Reno 12 Series Launch Date In India

Oppo Reno 12 Series में भर भर के इतने सारे स्पेसिफिकेशंस तो दे दिए गए हैं। लेकीन, ये सिरीज इंडिया में लॉन्च कब होगी ये सबसे बड़ा सवाल है। क्योंकि ये दोनों फोन तो पहले चीन में 23 मई 2024 को 4pm पर लॉन्च किया जाएगा उसके बाद ही इंडिया में आएगा। चीन में लॉन्च होने के बाद हो सकता है कि Oppo Reno 12 Series इंडिया में जून के पहले या दूसरे सप्ताह में लॉन्च हो जाए।

Read more – Samsung Galaxy F55 5G

Oppo Reno 12 Series Price In India

चाइना में Oppo Reno 12 के बेस वैरिएंट जिस प्राइज पे लॉन्च की जाएगी उस हिसाब से इंडिया में इसके बेस वैरिएंट का प्राइस 32,999 हो सकता है और इसके प्रो मॉडल Oppo Reno 12 Pro के बेस वैरिएंट का प्राइस 40,000 के आस पास हो सकता है।

1 thought on ““फोटो लवर्स के लिए खास! OPPO Reno 12 Series की धांसू कैमरा परफॉर्मेंस, जल्द होगा लॉन्च।””

Leave a Comment