Poco F6 5G Full Specifications, Release Date & Price In India.

Poco F6 5G, अपने पिछले फोन्स के तरह ही एक बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देने वाला स्मार्टफोन है। जो कि अपने F सीरीज के फोन्स के लिगेसी को आगे बढ़ाते हुए दिख रहा है, जिस तरह के specifications के साथ ये फोन लॉन्च होने वाली है। Poco F6 5G में 5000mAh बड़ी बैटरी के साथ 6.67inches का सुपर एमोलेड स्क्रीन दिया गया है। बात करें इसमें आने वाले कुछ और खास फीचर्स के बारे में तो इसके प्रोसेसर में एक बहुत बड़ा इंप्रूवमेंट किया गया। जो कि निचे ब्लॉग में विस्तार पूर्वक बताया गया है

Poco F6 5G Specifications

Poco के फोन जो कि अपने पिछले F सिरीज के परफॉर्मेंस, बेहतर डिजाइन और एक यूजर को उसके बजेट में आ सके उस तरह के फीचर्स के साथ बजट सेगमेंट में फोन लॉन्च करते आ रहे हैं। ठीक वैसी ही Poco F6 5G भी इन सबका सक्सेसर है जिसमें परफॉर्मेंस पर और ज्यादा ध्यान दिया गया है। यह फोन एक ऐसे प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने जा रहा है, जिसका antutu score 1.5Million के पार है जिसके बारे में पूरे डिटेल्स के साथ नीचे बताया गया है। सिर्फ प्रोसेसर में ही नहीं बल्कि इसके कैमरे भी अपग्रेड किए गए हैं।

Key SpecsSpecifications
RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera20 MP
Battery5000 mAh
Display6.67 inches (16.94 cm)
Launch DateMay 23, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIHyperOS Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.67 inches (16.94 cm)
Screen to Body Ratio90.07 %
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass, Glass Victus
Peak Brightness2400 nits
Refresh Rate120 Hz
Camera
MAIN CAMERA
Camera SetupDual
Resolution50 MP, Primary Camera
8 MP, Ultra-Wide Angle Camera
OISYes
FlashYes, LED Flash
FRONT CAMERA
Camera SetupSingle
Resolution20 MP, Primary Camera
Battery
Capacity5000 mAh
RemovableNo
Quick ChargingYes, Fast, 90W
Storage
Internal Memory256 GB
Network & Connectivity
SIM Slot(s)Single SIM
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G

Poco F6 5G Display

credit – 91 mobiles

Poco F6 5G के डिसप्ले के बारे बात करें तो 6.67inches का सुपर एमोलेड डिसप्ले आता है। डिसप्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है, अगर हाथ से एकादबार गिरा भी गाया तो फ़ोन को तो कुछ होने वाला नहीं है। इसमें 2400 nits की पीक ब्राइटनेस आती है और यह 120Hz फास्ट रिफ्रेस रेट को भी सपोर्ट करता है। बैजलेस कि बात करें तो बहुत ही पतले है और नीचे चिन तो ना के बराबर है। डिसप्ले को पुरी तरह से सांदार, भव्य बनाया गया है।

Poco F6 5G Battery

कोई भी फोन, बैटरी और उसके चार्जिंग कैपेसिटी पर बहुत कुछ निर्भर करता है। फोन कितना ही अच्छा क्यों न हो बैटरी नहीं अच्छा होगा तो कोई फायदा नहीं। लेकिन, Poco F6 5G में ऐसा नहीं है दोस्तों, इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी और उसको चार्ज करने के लिए उससे भी बेहतर 90W का चार्जर दिया गया है।

Poco F6 5G RAM & Storage

सिर्फ अच्छे specifications से क्या होता है उसको चलाने के उसमें उसके लायक प्रोसेसर, स्टोरेज भी तो होना चाहिए। Poco F6 5G अभी तक में इंडिया में आने वाला सबसे पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। जिसका antutu score 1.5million के करीब है। जो कि इस फोन को परफॉर्मेंस के मामले में बेहत्रीन बनाता है।इसका बेस वैरिएंट जो कि 8 GB RAM और 128 GB से शुरु हो जाता है और इसमें एंड्रॉयड वर्जन 14 आता है।

Poco F6 5G camera

credit – India today

Poco F6 5G में पीछे के तरफ ड्यूल कैमरा 50 MP + 8 MP का सेटअप दिया गया है। 50 MP जो कि प्राइमरी कैमरा है वह OIS 4K वीडियो रिकॉर्डिंग तक को सपोर्ट करता है और 8 MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी में 20 MP का कैमरा दिया गया है आगे कि तरफ जिससे काफी अच्छे फोटोज निकलते हैं।

Poco F6 5G Launch Date In India

Poco F6 5G के सभी चीजों के बारे में तो बात कर लिए लेकिन सबसे इंपॉर्टेंट यह फोन इंडिया में कब लॉन्च होने वाला है। यह फोन इंडिया में इंडिया में फाइनली 23rd मई 2024 को लॉन्च की जाएगी जिसको पहले से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है पहले से आप चाहे तो वहां जाके देख सकते है लिंक नीचे दिया गया है।

Poco F6 5G Price In India

फाइनली Poco F6 5G के प्राइस के बारे में बात करें तो अभी कोई भी ऑफिसियल प्राइस नहीं बताई गई Poco की तरफ़ से। लेकिन फिर भी जिस तरह के कैमरा, प्रोसेसर, बैट्री के साथ ये फोन लॉन्च होने वाली है, उस हिसाब से यह फोन 30,000 के अंदर लॉन्च हो सकती है। बाकी कोई कन्फर्म नही है की एक्जैक्ट इसी प्राइस पर फोन लॉन्च होगी। एक्चुअल प्राइस तभी पता चलेगी जब यह फोन 23 मई को लॉन्च कि जाएगी।।

Read more – Infinix GT 20 Pro

Leave a Comment