Google Pixel 8a Launch Date, Specifications & Price In India: “भारत में धूम मचाएगा यह फोन : जानिए इस नए स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ!”

Google Pixel 8a एक काफी compact, handy फोन है, जो की android phones में अपनी look के कारण काफी अलग पहचान बनाता है| Google Pixel 8a, India में अपने पिछले pixel series के जैसे ही लांच होने के साथ धूम मचाने वाला है| Google Pixel 8a, 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट , 4492mAh बैटरी जो की नॉर्मल इस्तेमाल पर भी 24hr से भी ज्यादा देर तक चलेगी जैसे तगड़े specifications के साथ धूम मचाने वाली है, और भी कईं फीचर्स हैं, जो नीचे दिए गए हैं|

Google Pixel 8a Specifications

Android v14 के साथ Google के तरफ से लॉन्च होने वाला Google Pixel 8a स्मार्टफोन अपने flagship सेगमेंट में 64 MP Quad PD wide camera जो की 4k वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकता है, 4492mAh बैटरी के साथ काफी अच्छा फ़ोन है और 5g के साथ कई अच्छे फीचर्स हैं, जो की निचे टेबल में दिए गए हैं |

SpecificationsDetails
General
BrandGoogle
ModelPixel 8a
Price in India₹52,999
Release date7th May 2024
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)152.10 x 72.70 x 8.90
Weight (g)188.00
IP ratingIP67
Battery capacity (mAh)4492
Fast chargingProprietary
Wireless chargingYes
ColoursObsidian, Porcelain, Bay, Aloe
Display
Screen size (inches)6.10
TouchscreenYes
Resolution1080×2400 pixels
Protection typeCorning Gorilla Glass 3
Aspect ratio20:9
Pixels per inch (PPI)430
Hardware
Processor makeGoogle Tensor G3
RAM8GB
Internal storage128GB, 256GB
Camera
Rear camera64-megapixel (f/f/1.89) + 13-megapixel (f/f/2.2)
No. of Rear Cameras2
Front camera13-megapixel
Software
Operating systemAndroid 14
Connectivity
Wi-FiYes
Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ax
BluetoothYes, v 5.30
USB Type-CYes
Sensors
Face unlockYes
In-Display Fingerprint SensorYes

Google Pixel 8a Display

Google Pixel 8a में 6.10inches का एक काफी हैंडी, कॉम्पैक्ट डिस्प्ले दिया गया है | जिसका रेसोलुशन 1080*2400 और aspect ratio 20:9 है, और इसमें Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है|

Google Pixel 8a Camera

Google Pixel 8a में 64MP + 13MP दो रियर कैमरा मिलते हैं, जबकि इसके फ्रंट में 13MP का लेंस दिया गया है, जो की 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 30FPS और 60FPS दोनों में रिकॉर्ड कर सकता है| फ़ोन के कैमरा App में कई सारे मोड्स जैसे – Slow-motion video support up to 240 FPS, Astrophotography timelapse, Digital zoom up to 5x मिलते हैं|

Google Pixel 8a RAM & Storage

Google Pixel 8a में 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB दो स्टोरेज टाइप के साथ आती है, जिसमे गूगल का ही Google Tensor G3 चीप्सेट प्रोसेसर लगा है|

Google Pixel 8a Battery

बेहतर फ़ोन के लिए पॉवरफुल बैटरी का होना बहुत जरुरी है, तभी फ़ोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है , Google Pixel 8a में इस बात का ध्यान रखते हुए 4492mAh का बैटरी दिया गया है जो की नॉर्मल इस्तेमाल पर भी 24hr से भी ज्यादा तक का बैटरी बैकअप देता है| यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Google Pixel 8a Price In India

Pixel 8a अपने तगड़े फीचर्स जैसे 8GB RAM , 4492mAh बैटरी , 64 + 13 MP रियर कैमरा सेटअप के साथ अपने फ्लैगशिप सेगमेंट में कॉम्पिटिओं को बीट करने के लिए India में लॉन्च की गयी है , जिसका बेस वैरिएंट 8gb, 128gb स्टोरेज 52,999 पर और अप्पर वैरिएंट 8gb, 256gb स्टोरेज 59,999 के प्राइस पर इंडिया में लांच किया गया है|

Google Pixel 8a Launch Date

Google ने Pixel 8a को लॉन्च कर दिया है, जिसकी घोषणा मूल रूप से 14 मई को Google I/O इवेंट में होने वाली थी।लेकिन, ऐसा हुआ नहीं और फ़ोन को 7 मई की रात को ही लांच कर दिया गया, जिससे काफी लोग बहुत हैरान हुए की ऐसा कैसे होगया|

Buy Google Pixel 8a Online {Google Pixel 8a कहाँ से खरीदें }

आप सभी Google Pixel 8a को फेमस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर जाके pre order कर सकते हैं| जिसमें अभी अगर आप ICICI Bank का कोई भी कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 4000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं| जिसका लिंक निचे दिया गया है –

Leave a Comment